About Me

header ads

Realme 5 Pro Review in Hindi – जानिए रियलमी फाइव प्रो कैसा हैं ?

भारत मे रोजाना नए नए MOBILE लॉन्च हो रहे हैं जिनमे realme कंपनी का नाम भी शामिल हो चुका हैं । हाल ही में इसका एक नया वर्जन आया है जो कि काफी लोकप्रिय और चर्चा में हैं जिसका नाम realme 5 pro हैं । काफी लोग इस फ़ोन को लेकर उत्सुक है और इसका review जानना चाहते हैं । आईये हम इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं जिससे आप इसके बारे में जान सके ।

अकसर नया मोबाइल फोन लेते समय हम काफी बातो का ध्यान रखने लगे हैं ।

हम एक ऐसा स्मार्टफोन लेना चाहते है जिसमे कम पैसों में ज्यादा और अच्छे फीचर मिल सके । ऐसा ही कम बजट में रियल मी फाइव प्रो का ये फोन है जिसमे एक अच्छे price में काफी फीचर आपको मिलने वाले हैं ।

हालांकि कुछ लोग इसके बारे में जानते होंगे लेकिन इसको खरीदने से पहले इसका user review जानना चाहते होंगे ।

इससे हमें ये पता चल जायेगा कि आपके लिए ये मोबाइल अच्छा  रहेगा या खराब । इसकी एक सेल हो चुकी हैं उसके आधार पर हम यूजर का रिव्यु आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं ।

रिव्यु जानने से पहले एक बार फिर से realme 5 pro smartphone के कुछ फीचर के बारे में जान लेते है ताकि हमें थोड़ा और नॉलेज हो सके ।

Realme 5 Pro Key specifications in hindi
डिस्प्ले का साइज 6.3 इंच जो कि बढ़िया डिज़ाइन के साथ आता है जिसे पकड़ने में कोई दिक्कत नही आने वाली ।

डिस्प्ले टाइप आईपीएस एलसीडी के साथ

रेम की बात करें तो चार जीबी से लेकर 8 gb तक मे उपलब्ध है , इसके अनुसार price में भी फर्क मिलेगा ।

बैक कैमरा इसमे 48 mp के साथ दिया गया है जिसमे 8+2+2 एमपी के वाइड angle कैमरे भी दिए गए है जिनसे 3d एंगल के साथ फोटो लेने में मदद मिलेगी । साथ ही इसका selfi camera 25 mp का दिया हुआ है जो कि एक बेहतरीन बात हैं ।

बैटरी इसमे 4045 mah की जो एक ज्यादा तो नही फिर भी ठीक -ठाक हैं । इसकी के साथ चार्ज करने के लिए c टाइप usb केबल चार्जर साथ मिलेगा ।

प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Snapdragon 712 या octa core के साथ आता है जो कि pubg , free fire game खेलने के लिए सबसे बढ़िया चीज हैं ।

डबल 4g सिम के साथ real me 5 pro एंड्राइड के v9.0 pie पर काम करेगा जो कि latest हैं ।

अंतिम में जो खास बात है वो ये है कि ये मोबाइल fast charging के साथ आता है जो कि 30 mintue में 60% तक बैटरी चार्ज करेगा ।

डिज़ाइन में 2 तरह के colour इसमे आपको मिल जायँगे जिसमे sparkling blue और crystal red शामिल हैं ।

स्क्रीन पर हाई क्वालिटी का gorillla v5 प्रोटेक्शन आपको इसमे मिल जायेगा ।

बाकी जो छोटे – बड़े ऑप्शन हैं जो हर मोबाइल में हैं ।

इसमे सबसे अलग जो है वो ये है कैमरा , डिस्प्ले साइज , कलर , रेम । अगर आपका भी मन Realme 5 pro लेने का हैं तो इसके बारे में मैं आपको भिविन्न साइट पर यूजर के दुआरा आये review के बारे में बता रहा हु ।

इसके भिन्न भिन्न  रिव्यु के बारे में जानिए

कैमरा –
इसमे दिया मैन कैमरा जो कि 48 mp के साथ आता हैं तो जाहिर सी बात हैं इससे अच्छे फ़ोटो लिए जा सकते हैं उसके लिए wide angle lence के लिए अलग से तीन कैमरे इसमे हैं ।

यूजर के अनुसार इसके कैमरा के लिए 10 में से 8 पॉइंट दिए गए हैं ।

हो सकता है कंपनी को कैमरे की quality में थोड़ा improve करना चाहिए था । हालांकि हमें भी अच्छे फोटो लेने की लिए फोटोग्राफी आनी चाहिए ।

ऊपर दी गयी इमेजे प्रोफेशनल तरीके से realme 5 pro के मैन कैमरा से ली गयी है । इसके अलावा तस्वीर को और बढ़िया तरीके से लिया जा सकता है। ।

Design –
अगर लुक की बात करें तो इसके लिए 10 से  10 नंबर दिए गए है ।

इस हिसाब से मान सकते हैं इसका design लोगो को पसंद आ रहा हैं । हालांकि फोन का look जितना अच्छा होगा वो हमारे हाथों में भी उतना ही अच्छा लगेगा ।

परफॉमेंस –
फोन के कार्य करने की गति बहुत तेज है । हालांकि 4gb रेम में ज्यादा तेज भी नही हैं ।

ये चीज रेम के ऊपर निर्भर करती हैं । 6 gb रेम में आप superfast speed पा सकते हैं । 4gb में हो सकता है कुछ महीनों बाद आपका फ़ोन हैंग करने लग जाये । इसके लिए इसे 10 में से 9 पॉइंट मिले हैं ।

Battery –
किसी भी स्मार्टफोन में उसकी मुख्य चीज बैटरी होती हैं । realme 5 pro की battery test में इतनी अच्छी नही हैं ।
आप 5 से 6 घण्टे तक लगातार gaming के लिए उपयोग में ले सकते है उसके बाद मोबाइल दिश हो जायेगा । हालांकि vooc चार्जर के साथ इसको 30 mintue में 60 परसेंट तक चार्ज किया जा सकता है।

ऐसा नही हैं कि इसकी battery performance बेकार है ।। क्यों कि लगातार use लेने से सभी फोन जल्दी ही बैटरी को खत्म कर देते हैं । म्यूजिक वीडियो में 10 से 12 घंटे तक बैटरी को उपयोग में लाया जा सकता हैं । बैटरी के लिए 8.5 पॉइंट हैं ।

इसके अलावा बाकी सब कुछ realme 5 pro smartphone में ठीक ठाक हैं ।

आप चाहे तो इसे online flipkart से भी review पढ़कर buy कर सकते हैं । इसकी price रेम के आधार पर 12 हजार से लेकर 16000 तक दी गयी हैं ।

Post a Comment

0 Comments